Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उ.प्र. विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक शाहजहाँपुर में सम्पन्न: मा. सभापति अशोक अग्रवाल ने लम्बित जनहित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 07 अक्टूबर 2025:
उ0प्र0 विधान परिषद की याचिका समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मा. सभापति श्री अशोक अग्रवाल ने की। बैठक में समिति के मा. सदस्य श्री अनूप कुमार गुप्ता, समिति अधिकारी श्री रामेंद्र भाई पटेल एवं निजी सचिव सर्वेश गुप्ता उपस्थित रहे।

बैठक में जनपद शाहजहाँपुर से संबंधित कुल 05 प्रकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 03 प्रकरणों का समाधान मौके पर ही कर लिया गया। शेष प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और शीघ्र रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराएँ।

मा. सभापति ने कहा कि जनहित से जुड़े प्रकरण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें किसी भी दशा में लम्बित नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों पर शासन स्तर से कार्रवाई अपेक्षित है, उन्हें शीघ्र शासन को सन्दर्भित करते हुए अनुश्रवण करें। साथ ही निस्तारित प्रकरणों की कार्यप्रमाण रिपोर्ट, फोटोग्राफ एवं याचिकाकर्ता की संतुष्टि पत्र समिति को उपलब्ध कराई जाए।

समिति सदस्य श्री अनूप कुमार गुप्ता ने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व का भाव रखते हुए पारदर्शिता और सहयोग के साथ काम करने हेतु प्रेरित किया, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचे।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने समिति का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित कराया जाएगा।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री डीपीएस राठौर, एमएलसी श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप यादव, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रजनीश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments