Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर नगर निगम में जन सुनवाई दिवस आयोजित, नागरिकों की समस्याओं का हुआ समाधान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 14 अक्टूबर 2025
नगर निगम शाहजहांपुर में मंगलवार को “मेरा शहर – मेरा घर” अभियान के तहत जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नगर निगम कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिंदु, नाली निर्माण तथा कर विभाग से संबंधित अपनी-अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को प्रस्तुत किया।

नगर आयुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाए, ताकि आम जनता को समय पर राहत मिल सके।

जन सुनवाई दिवस में कुल चार समस्याएं/शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों के लिए अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त डॉ. मिश्र ने महानगर के नागरिकों से अपील की कि वे प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस में सक्रिय रूप से भाग लें और नगर निगम से संबंधित समस्याओं को सीधे रखकर उनके समाधान की प्रक्रिया का हिस्सा बनें।

कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता एवं तरुण प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नगर के नागरिक उपस्थित रहे।

नगर निगम शाहजहांपुर की यह पहल नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Post a Comment

0 Comments