Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मां गंगा के संरक्षण की चाह ने बनाई नई राह


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, दिनांक 15 अक्टूबर 2025

जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया और प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन विभाग के अनुरोध पर जनपद में “नमामि गंगे विशेष अभियान” के अंतर्गत व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या गुप्ता के नेतृत्व में जनपद के अनेक प्राथमिक विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों तथा कंपोजिट विद्यालयों में गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने गंगा स्वच्छता शपथ ली तथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्वच्छ और निर्मल गंगा के संकल्प को सशक्त किया। इस दौरान बच्चों को ग्लोबल हैंडवॉश दिवस के अवसर पर हाथ धोने की सही विधि सिखाई गई, ताकि स्वच्छता की आदत जीवन का हिस्सा बन सके।

विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गंगा नदी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही गंगा की सहायक नदियों के संरक्षण और जल स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अध्यापकों ने हाथों की स्वच्छता के माध्यम से रोगों की रोकथाम को स्वास्थ्य का सर्वोत्तम उपाय बताया।

इस विशेष अभियान में अध्यापकों व समस्त विद्यालयी स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा, जिसने “मां गंगा के संरक्षण की चाह” को एक सशक्त “जनजागरूकता की राह” में बदल दिया।

Post a Comment

0 Comments