शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक के के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन तलाश और चेकिंग अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
दिनांक 20.11.2025 को खुटार पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था, रोकथाम जुर्म-जरायम व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लालपुर निर्माणाधीन पुल के पास दबिश दी गई।
यहाँ से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से कुल 2 किलो अवैध अफीम (प्रत्येक के पास 1-1 किलो) बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त—
1️⃣ लल्लन कुमार, पुत्र राजकुमार वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी—ग्राम जोरी, थाना राजपुर, चतरा (झारखंड)
2️⃣ विपिन कुमार, पुत्र गौरी शंकर दागी, उम्र 21 वर्ष, निवासी—ग्राम दारियातु, थाना दारियातु, चतरा (झारखंड)
बरामदगी के आधार पर दोनों के विरुद्ध मु.अ.सं. 503/2025, धारा 8/18 NDPS Act पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
थाना खुटार पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
0 Comments