Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर में लगभग ₹1 करोड़ के चिकित्सीय उपकरणों का लोकार्पण, सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने किया शुभारंभ


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 नवम्बर 2025।

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अजीजगंज (मेडिकल कॉलेज, शाहजहाँपुर) में आज लगभग ₹1 करोड़ की लागत से स्वीकृत चिकित्सीय उपकरणों का लोकार्पण माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी द्वारा किया गया।

यह उपकरण गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा वर्ष 2025-26 की सीएसआर योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में उपलब्ध कराए गए हैं। इन उपकरणों में शामिल हैं —
➡️ 4 ईसीजी मशीनें
➡️ 10 मल्टीपैरा मॉनिटर
➡️ 1 ऑटोक्लेव मशीन
➡️ 2 ओटी टेबल
➡️ 10 इमरजेंसी रिकवरी ट्रॉली
➡️ 30 स्टील सीटर बेंच
➡️ 10 सक्शन एपरेटस

इन आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों के आने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होगा और मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त होंगी।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने माननीय सांसद श्री कठेरिया जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री कठेरिया ने कहा कि “इन उपकरणों की उपलब्धता से मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार होगा। अब मरीजों को बेहतर इलाज अपने ही जिले में मिल सकेगा, जिससे समय और आर्थिक दोनों की बचत होगी।”


उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ कराना है, और इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में —
महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता,
सीएमएस डॉ. नैपाल सिंह,
एमएस डॉ. एम. पी. गंगवार,
वित्त नियंत्रक श्री दीपक कुमार रस्तोगी,
महानगर उपाध्यक्ष डॉ. हेमेंद्र वर्मा,
पार्षद श्री मनीष गुप्ता,
ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री संजय राठौर,
रोमी आनंद, वैभव खन्ना, सुशील सक्सेना, रामू शर्मा, राम रक्षपाल आदि प्रमुख लोग शामिल रहे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने उपकरणों के तकनीकी व उपयोग संबंधी विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इन उपकरणों से मरीजों के उपचार में गति और सटीकता दोनों आएगी।

📍 — प्रधानाचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, शाहजहाँपुर

Post a Comment

0 Comments