स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहांपुर, 09 नवंबर 2025 — वित्तीय वर्ष 2025-26 में “प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू” एवं “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन” योजनान्तर्गत कृषकों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए जनपद में 11 नवंबर 2025 को अपरान्ह 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी आयोजित की जाएगी।
यह ई-लाटरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय कार्यकारी समिति की उपस्थिति में सम्पन्न कराई जाएगी। जिन कृषि यंत्रों में लक्ष्य सीमा तक ही बुकिंग पूरी हो चुकी है, उनके सभी कृषकों की बुकिंग पहले ही कन्फर्म की जा चुकी है, इसलिए उन श्रेणियों के लिए ई-लाटरी की आवश्यकता नहीं होगी।
ई-लाटरी में चयनित कृषकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से चयन सूचना एवं बिल अपलोड की अंतिम तिथि भेजी जाएगी। वहीं प्रतीक्षा सूची में आने वाले कृषकों को भी एसएमएस द्वारा प्रतीक्षा क्रम संख्या की जानकारी दी जाएगी।
जिलास्तरीय कार्यकारी समिति के अनुसार, ई-लाटरी में लक्ष्य के अनुरूप चयनित लाभार्थियों के अतिरिक्त 300 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी। यदि चयनित लाभार्थी निर्धारित समय में यंत्र क्रय नहीं करते हैं, तो प्रतीक्षा सूची के क्रम में अन्य कृषकों का चयन किया जाएगा।
ई-लाटरी में चयनित न होने वाले कृषकों को छह माह के भीतर उनकी जमानत धनराशि वापस कर दी जाएगी, जबकि प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषकों की जमानत राशि लक्ष्य पूर्ण होने के बाद लौटाई जाएगी। यह राशि आवेदन के समय दर्ज बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाएगी।
उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र ने बताया कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से पूरा किया जा रहा है ताकि प्रत्येक कृषक को निष्पक्ष अवसर मिल सके।

0 Comments