शाहजहांपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में जारी मुमुक्षु क्रिकेट लीग के सातवें मैच में दर्शकों का रोमांच चरम पर रहा। मुकाबला स्वामी धर्मानंद इंटर कॉलेज की टीम एसडीएस-11 और विधि महाविद्यालय की टीम एसएसएलसी-11 के बीच खेला गया। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया।
टॉस जीतकर एसडीएस-11 ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम मजबूत पारी खड़ी करने में असफल रही और 10.5 ओवर में मात्र 62 रन पर ऑलआउट हो गई।
जवाब में एसएसएलसी-11 की टीम ने शानदार शुरुआत की और 6 ओवर 2 गेंद में 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की।
मैच के स्टार रहे अजीत कुमार, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान डॉ. संदीप अवस्थी एवं डॉ. अंकित अवस्थी कमेंटेटर की भूमिका में उपस्थित रहे और खेल को रोचक बनाया।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्र, प्रो. आदित्य सिंह, डॉ. जयशंकर ओझा, प्रो. अजीत सिंह चारग, डॉ. शालीन सिंह, डॉ. शिशिर शुक्ला, डॉ. प्रांजल शाही, डॉ. अभिजीत मिश्र, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 Comments