Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में 11 नवंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला, पांच निजी कंपनियां करेंगी प्रतिभाग


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 7 नवंबर 2025 — जिला सेवायोजन कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10:30 बजे खंड विकास कार्यालय, सिंधौली परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की लगभग पांच प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी।

इस रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष तक के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं —

  • R.K. Electronics (डेटा एंट्री और बिल्डिंग फ्रेमवर्क पदों हेतु)
  • J.B. Industries (कॉल सेंटर व डेटा एंट्री पदों हेतु)
  • LIC of India, शाहजहांपुर (एडवाइजर पद हेतु)
  • Pukhraj Health Care Pvt. Ltd. (सेल्स/ऑफिस जॉब हेतु)
  • Quess Corps, रुद्रपुर (ट्रेनिंग पद हेतु)

आयु सीमा कंपनियों के अनुसार 18 से 45 वर्ष तक निर्धारित है। नौकरी स्थान आगरा, लखनऊ, वाराणसी, बरेली, गाजियाबाद, शाहजहांपुर समेत कई जनपदों में रहेंगे।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक और तकनीकी प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियां, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित समय पर स्थल पर उपस्थित हों।

जिला सेवायोजन अधिकारी, शाहजहांपुर ने बताया कि यह मेला युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेगा और स्थानीय स्तर पर रोज़गार सृजन में सहायक होगा।

Post a Comment

0 Comments