शाहजहांपुर, 14 नवंबर 2025।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आज आयोजित सत्र में कुल 30 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से 02 दंपत्तियों में आपसी सहमति बनते ही उन्हें सकुशल विदा किया गया।
लगभग 2 वर्ष पूर्व विवाहित दंपति आज परामर्श केंद्र पहुंचे।
आवेदिका ने बताया कि—
दोनों पक्षों की विस्तृत वार्ता कराई गई। परामर्श के बाद
✔ दोनों एक साथ रहने को तैयार हुए
✔ आपसी सहमति से समझौता हुआ
✔ केंद्र से दोनों को सकुशल विदा किया गया
1.5 वर्ष पूर्व विवाह हुआ दंपति आज केंद्र में उपस्थित हुआ।
आवेदिका ने बताया कि—
दोनों पक्षों से शांतिपूर्ण वार्ता कराई गई। परामर्श के बाद
✔ दोनों साथ रहने को सहमत हुए
✔ आपसी समझौता संपन्न हुआ
✔ दंपति को केंद्र से सकुशल विदा किया गया
परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक मधु यादव,
महिला आरक्षी मोनिका, पिंकी,
तथा परामर्शदाता शशि प्रभा कौशल एवं अंशु राजानी उपस्थित रहीं।
0 Comments