शाहजहाँपुर, 28 नवंबर।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की जिला इकाई द्वारा आज कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय पर महिला विंग का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री अनूप कुमार राना ने किया। जिला प्रभारी मो. सईद उपां भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दूसरे व्यापारी संगठन को छोड़कर आई रोजा शर्मा ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही उन्होंने 35 महिला पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मिलकर संगठन पर अपना विश्वास व्यक्त किया।
जिला अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन व्यापारियों के अधिकारों, सुरक्षा और न्याय के लिए सदैव संघर्षरत रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला व्यापारियों का किसी प्रकार से शोषण नहीं होने दिया जाएगा तथा उनके हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
नवगठित महिला विंग के माध्यम से जिले की महिलाओं को व्यवसाय एवं संगठन गतिविधियों में अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनका प्रतिनिधित्व मजबूत हो सके।
जिला कार्यालय: कचहरी रोड, एसपी ऑफिस के सामने, शाहजहाँपुर
0 Comments