Breaking News

शाहजहांपुर: जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति चरण-5 की प्रभावी प्रस्तुति

 

स्टेट ब्यूरो हेड – योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहांपुर।
थाना रोज़ा क्षेत्र के जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान चरण-5 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला सुरक्षा, अधिकारों और आत्मनिर्भरता से संबंधित विविध प्रस्तुतियां दी गईं।

कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा कानून, साइबर सुरक्षा, तथा हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में विस्तार से जागरूक किया। महिला शक्ति का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करते हुए टीम ने बताया कि बदलते सामाजिक परिवेश में जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है।

इस अवसर पर उपनिरीक्षक आशा रानी तथा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार भी मौजूद रहे। टीम ने बच्चों को मिशन शक्ति के उद्देश्य, महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा उपायों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें सजग एवं संवेदनशील नागरिक बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने विद्यालय परिवार द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को समय-समय पर जारी रखने पर बल दिया।

Post a Comment

0 Comments