Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर से बड़ी खबर — थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️ 

शाहजहाँपुर। अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 224/25 में वांछित अभियुक्त असरफ पुत्र इस्तियाक (उम्र 27 वर्ष) निवासी मोहल्ला फत्तेपुर रेती और वारिश उर्फ भूरा पुत्र इस्तियाक (उम्र 24 वर्ष) निवासी मोहल्ला फत्तेपुर रेती को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त असरफ को पुलिस ने रविवार दोपहर 13:20 बजे उसके घर मोहल्ला फत्तेपुर रेती से दबोचा, जबकि वारिश उर्फ भूरा को 13:40 बजे जलालनगर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ थाना रामचन्द्र मिशन में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अभियुक्तों पर कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनमें डकैती, लूट, हमला, व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जा रहे हैं और पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, कांस्टेबल यतेन्द्र कुमार और मनीष कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments