Breaking News

यातायात नियमों की जागरूकता के लिए यातायात पुलिस की विशेष पहल

 

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहाँपुर। आज दिनांक 09 नवंबर 2025 को यातायात माह नवंबर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पंत के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा रोडवेज बस स्टैंड शाहजहाँपुर पर राहगीरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

कार्यक्रम में प्रभारी यातायात ने उपस्थित लोगों से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर नियमों का पालन करने वाले जागरूक नागरिकों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया, वहीं लापरवाही करने वालों को केले देकर प्रतीकात्मक रूप से सावधानी बरतने की अपील की गई

प्रभारी यातायात ने कहा — “आप सड़क दुर्घटना का शिकार होने से पहले सजग हो जाइए, वरना आपके अपने आपको अस्पताल में केले लेकर मिलने आएंगे। अब और लापरवाही न करें।”

यातायात पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही के तहत विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 300 वाहनों के चालान किए गए। वहीं ई-रिक्शा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में 30 ई-रिक्शा चालान किए गए और 2 ई-रिक्शा सीज कर पुलिस लाइन में खड़े किए गए।

Post a Comment

0 Comments