Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“हक की बात जिलाधिकारी के साथ” फेसबुक लाइव कार्यक्रम का सफल आयोजन जिलाधिकारी ने महिलाओं एवं बच्चियों के प्रश्नों का दिया जवाब, जागरूकता और आत्मबल बढ़ाने पर दिया जोर


 

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 12 नवम्बर 2025 — मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” फेसबुक लाइव कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय सभागार में किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर उत्पीड़न और दहेज हिंसा जैसी सामाजिक समस्याओं से संबंधित संरक्षण, सहायता, कानूनी उपाय और सुरक्षा तंत्र के बारे में जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चियों और महिलाओं द्वारा पूछे गए सवालों का एक-एक कर उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए और समाज में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए आत्मबल को मजबूत बनाना आवश्यक है।

उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों की समाप्ति पर बल देते हुए कहा कि “शिक्षा ही वह साधन है जो बेटियों को आत्मनिर्भर बना सकती है।”

📱 कार्यक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें 1200 से अधिक महिलाओं एवं बच्चियों ने भाग लिया और कमेंट्स के माध्यम से अपने सुझाव एवं समस्याएं साझा कीं

जिलाधिकारी ने घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, छेड़छाड़ जैसी समस्याओं पर आए प्रश्नों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में बताई गई सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा भी उपस्थित रहे।

➡️ यह संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसहभागिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Post a Comment

0 Comments