Breaking News

सीतापुर में दिसंबर भर चलेगा ‘टीका उत्सव’, छूटे बच्चों के टीकाकरण पर होगा विशेष फोकस

 

संवाददाता – सीतापुर।

जनपद सीतापुर में स्वास्थ्य विभाग 1 से 31 दिसंबर तक ‘टीका उत्सव’ आयोजित करेगा। इस माह-भर चलने वाले विशेष अभियान का मकसद उन बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण करना है, जो नियमित टीकाकरण से किसी कारणवश छूट गए हैं। अभियान के दौरान जागरूकता बढ़ाने और अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए कई गतिविधियां चलाई जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और अपने बच्चों को टीकाकरण कराकर गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि मोहल्लों और गांवों में ऐसे बच्चों की पहचान की जाए जो अब तक टीकाकरण से वंचित हैं, और उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जाए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. इमरान अली के अनुसार अभियान के दौरान हेपेटाइटिस-बी, पेंटा-1, 2, 3, एमआर-1, एमआर-2, जेई, डीपीटी बूस्टर सहित सभी आवश्यक टीके लगाए जाएंगे। जिन बच्चों का टीका लग चुका है लेकिन पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया है, उनका डाटा आशा कार्यकर्ता द्वारा ‘यू-विन’ पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

अभियान में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी तय की गई है। वे अपने क्षेत्रों में छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार करेंगी और सत्र से एक दिन पहले बुलावा पर्ची भेजकर बच्चों को टीकाकरण स्थल तक लाएंगी। साथ ही महिला आरोग्य समिति की बैठकों में माताओं व अभिभावकों को पूर्ण टीकाकरण के लाभ समझाए जाएंगे।

टीका उत्सव का लक्ष्य जिले में टीकाकरण कवरेज को बढ़ाना है ताकि सीतापुर का कोई भी बच्चा आवश्यक प्रतिरक्षण से वंचित न रह जाए।

Post a Comment

0 Comments