Hot Posts

6/recent/ticker-posts

🗳️ शाहजहाँपुर में विधानसभा निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण हेतु नगर आयुक्त बने अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव
✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 नवम्बर 2025 — विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025-26 के तहत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर होने वाले कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए नगर आयुक्त, नगर निगम शाहजहाँपुर को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।


🔹 निर्वाचन आयोग का आदेश

भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 508/म.नि.आ./पत्रटेरी/उ.अनु-III-उ.प्र./2023 दिनांक 07.11.2025 तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के पत्र दिनांक 08.11.2025 के अनुसार, निर्वाचन कार्यों की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह नियुक्ति की गई है।


🔹 मुख्य कार्य

नगर आयुक्त अब नगर निगम क्षेत्र में—

  • निर्वाचकों को Enumeration Form उपलब्ध कराने,
  • प्राप्त फार्मों के सत्यापन एवं अपलोडिंग,
  • तथा पुनरीक्षण कार्यों के पर्यवेक्षण एवं सम्पादन का दायित्व संभालेंगे।

इन कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु नगर निकाय एवं औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भागीदारी को अनिवार्य माना गया है।


🔹 निर्वाचन आयोग के अधीन प्रतिनियुक्ति

इस नियुक्ति के साथ नगर आयुक्त लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13CC के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त माने जाएंगे।
इस अवधि में वे निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण एवं अनुशासन के अधीन रहेंगे।
यह नियुक्ति विशेष गहन पुनरीक्षण 2025-26 की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।


🔹 प्रशासनिक कार्रवाई

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रजनीश कुमार मिश्र द्वारा जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि संबंधित अधिकारी आयोग के आदेशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।


Post a Comment

0 Comments