ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
किठौर/माछरा (मेरठ)। चौधरी प्रेमनाथ सिंह के.वी. इंटर कॉलेज माछरा के मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता 14 नवंबर से माछरा खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार के निर्देशन में आयोजित की गई थी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के.वी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक तोमर, मंत्री प्रेमचंद, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अर्पणा कौशिक, मंत्री जितेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में माछरा ब्लॉक की सभी 9 न्याय पंचायतों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। दूसरे दिन दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, क्रिकेट और एकांकी नाटक जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभिन्न वर्गों में परिणाम इस प्रकार रहे—
दौड़ प्रतियोगिता
50 मीटर (प्राथमिक):
100 मीटर (जूनियर):
200 मीटर (उच्च प्राथमिक):
200 मीटर (प्राथमिक):
400 मीटर (जूनियर):
400 मीटर (प्राथमिक):
लंबी कूद
ऊंची कूद
चक्का फेंक/गोला फेंक
क्रिकेट – विजेता टीम मानपुर
रिले दौड़ – मानपुर प्रथम, हसनपुर द्वितीय
एकांकी नाटक – उच्च प्राथमिक हसनपुर कला प्रथम
खेलकूद प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षिका रेनू रानी वर्मा की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
शाहजहॉपुर
0 Comments