Breaking News

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं से सैकड़ों छात्र-छात्राएं लाभान्वित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 15 जनवरी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना के तहत मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय के कक्षा 9 एवं 10 में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन www.scholarship.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जाता है तथा स्वीकृत धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित की जाती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक जनपद के 902 छात्र-छात्राओं को 26.87 लाख रुपये की छात्रवृत्ति राशि से लाभान्वित किया जा चुका है

इसी क्रम में अल्पसंख्यक दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत दशमोत्तर एवं अन्य उच्चतर कक्षाओं/पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.00 लाख रुपये तक है, को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा दी जाती है। इस योजना के लिए भी आवेदन ऑनलाइन पोर्टल www.scholarship.up.gov.in के माध्यम से किया जाता है तथा स्वीकृत धनराशि सीधे छात्रों के खातों में भेजी जाती है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 618 छात्र-छात्राओं को 18.54 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जा चुकी है

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने पात्र छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे समय से ऑनलाइन आवेदन कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments