Breaking News

शाहजहाँपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर क्षेत्राधिकारी नगर ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
शनिवार 15 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पंत ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने उपस्थित आमजन की विभिन्न शिकायतों, समस्याओं एवं प्रार्थना-पत्रों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने विशेष रूप से निम्न विषयों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए—

  • कानून-व्यवस्था संबंधी आवेदन
  • राजस्व एवं भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण
  • पारिवारिक विवाद एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी समस्याएँ
  • नागरिक सुविधाओं से संबंधित शिकायतें
  • पुलिस/थाने से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण

क्षेत्राधिकारी नगर ने सभी विभागों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

जनसुनवाई में आए नागरिकों को आश्वस्त किया गया कि प्रत्येक मामले में न्यायोचित और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण है, और शाहजहाँपुर पुलिस सदैव “जनसामान्य की सुरक्षा, सेवा एवं समाधान” के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments