पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज थाना कटरा क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा थाना कटरा पुलिस टीम के साथ व्यापक पैदल गश्त की गई।
गश्त के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र के मुख्य बाजारों, मार्गों तथा संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसजनों को निर्देशित किया गया कि—
• चौकन्ने एवं सक्रिय रहें
• जनता से विनम्र व्यवहार रखें
• संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें
• किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई सुनिश्चित करें
अधिकारियों ने आमजन से वार्ता करते हुए कहा कि—
• किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें
• कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें
• सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है
इस पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराना और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना रहा। पैदल गश्त के दौरान पुलिस की मौजूदगी से नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई।
थाना कटरा पुलिस का यह प्रयास क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से सराहनीय कदम माना जा रहा है।
0 Comments