ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ के हजरतगंज अटल चौक चौराहे पर डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के नेतृत्व में आज एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में एडीसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह, एसीपी ट्रैफिक प्रदीप यादव और हजरतगंज टीआई उदय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
अभियान के दौरान ई-रिक्शा चालकों, बिना हेलमेट वाहन सवारों, तीन सवारी बैठाने वालों और यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
ट्रैफिक डीसीपी ने मौके पर ही नियमों का पालन न करने वाले चालकों को हिदायत दी और सभी से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।
इसके साथ ही हजरतगंज प्रतिबंधित क्षेत्र में चलने वाले ऑटो चालकों पर भी शिकंजा कसा गया, जहां 6 ऑटो को पुलिस ने सीज किया।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि राजधानी में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को और मजबूत किया जा सके।



0 Comments