Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“नालियों की विशेष सफाई एवं अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र के निर्देशानुसार दिनांक 01 नवंबर से 07 नवंबर 2025 तक महानगर के सभी वार्डों में नालियों की विशेष सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है।

नगर आयुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को नालियों की सफाई कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम टीम द्वारा आज सभी 60 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

अभियान का स्वयं नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई की स्थिति देखी गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि—
➡️ जन-सामान्य की सुविधा के लिए नालियों की विशेष सफाई पूरी तत्परता से की जाए।
➡️ किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


यातायात सुगम बनाने हेतु अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान भी प्रारंभ

नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र द्वारा महानगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए।

निर्देशों के अनुपालन में आज सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल टीम ने गर्रा पुल, भारद्वाजी मंडी, बहादुरगंज एवं टाउन हॉल क्षेत्र में अभियान चलाया।

टीम ने दुकानदारों से अपील की कि वे—
➡️ सड़क पर रखे अवैध सामान को तुरंत हटा लें।
➡️ यातायात व्यवस्था में बाधा न उत्पन्न करें।

अन्यथा, नगर निगम टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने एवं जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाएगी, जिसके जिम्मेदार स्वयं दुकानदार होंगे।


Post a Comment

0 Comments