स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर: शनिवार को जिला कारागार शाहजहाँपुर में वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जेल के सभी अधिकारी, अस्पताल स्टाफ, कर्मचारी तथा महिला एवं पुरुष बंदी शामिल हुए। यह कार्यक्रम मिजाजी लाल की ही पहल पर बने बहुद्देशीय हाल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जेल परिसर में कई सामाजिक संगठनों, ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों और अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उपस्थित प्रमुखों में सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजू बग्गा, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी, तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्री मिजाजी लाल के 34 वर्षों के उल्लेखनीय सेवाकाल की सराहना की और कहा कि उन्होंने जहाँ भी कार्य किया, वहाँ अपनी कार्यकुशलता, संवेदनशीलता और मानवता के भाव से सबका दिल जीता।
समारोह के दौरान जब कर्मचारियों और बंदियों ने उन्हें माल्यार्पण कर उपहार भेंट किए, तो माहौल भावुक हो उठा। कई बंदियों की आँखें नम थीं, वहीं श्री मिजाजी लाल ने सभी को गले लगाकर ढाँढस बंधाया।
एक भावुक दृश्य तब देखने को मिला जब जेल के बाहर पंचर जोड़ने वाले बल्ली के प्रति भी मिजाजी लाल ने संवेदना दिखाई — उन्होंने उसे गले लगाकर आश्वासन दिया कि उसकी आर्थिक मदद वे आगे भी करते रहेंगे और ₹1000 के साथ एक कंबल भी भेंट किया।
उनकी विदाई पर बधाई देने वालों का तांता दिनभर लगा रहा।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा (IAS), पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पाल सिंह, एमएलसी श्री सुधीर कुमार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री केसी मिश्रा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री डीपीएस राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री अरुण गुप्ता सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, उद्योगपति और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभी ने कहा कि शाहजहाँपुर जेल में श्री मिजाजी लाल का कार्यकाल अभूतपूर्व और यादगार रहा है, जिसे हमेशा मिस किया जाएगा।


0 Comments