शाहजहाँपुर (15 नवम्बर 2025):
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कलान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना कलान पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 355/25, धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व 3/4(2) पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे मुख्य नामित बाल अपचारी (उम्र लगभग 17 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
दिनांक 04 नवम्बर 2025 को एक वादी द्वारा अपनी नाबालिग बहन (लगभग 16 वर्ष) को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पीड़िता की बरामदगी एवं बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट की धारा 3/4(2) और धारा 65(1) बीएनएस की वृद्धि की गई।
मुख्य नामित बाल अपचारी की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही थीं। आज 15 नवम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कलान पुलिस टीम ने जल्लापुर चौराहे के आगे ईंट भट्ठे के पास से उसे सुबह लगभग 10:00 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बाल अपचारी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शाहजहाँपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments