शाहजहाँपुर, 16 नवम्बर 2025 —
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज क्षेत्राधिकारी पुवायाँ द्वारा थाना बण्डा का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय ने अपराध रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही CCTNS कक्ष, थाना परिसर, मैस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, महिला सुरक्षा केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क, शस्त्रागार एवं थाने में मुकदमों से संबंधित वाहनों की स्थिति की भी विस्तार से जांच की।
उन्होंने साफ-सफाई, अनुशासन, अभिलेख संधारण एवं कार्यालय व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
क्षेत्राधिकारी ने थाना स्टाफ को सतर्कता, अनुशासन और व्यवहारिक शालीनता बनाए रखने के निर्देश भी दिए, ताकि पुलिस व्यवस्था आमजन के विश्वास को और सशक्त बना सके।
0 Comments