स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
📍 शाहजहाँपुर | 22 नवम्बर 2025
जनपद शाहजहाँपुर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चल रहा है, जिसके अंतर्गत बीएलओ मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित करने, प्राप्त करने और उनका डिजिटाइजेशन करने का कार्य कर रहे हैं।
सुपरवाइजर लगातार बीएलओ के कार्यों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं, जबकि विभिन्न विभागों के अतिरिक्त कार्मिक भी सहायता हेतु लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम पूर्णतः समयबद्ध है, इसलिए प्रगाढ़ पुनरीक्षण अवधि में—
✔ रविवार के अवकाश पर भी
✔ सभी शासकीय छुट्टियों पर भी
यह कार्य बिना किसी व्यवधान के जारी रहेगा।
सभी संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि अवकाश के दिनों में भी पुनरीक्षण से जुड़े दायित्वों का निर्वहन अनिवार्य रूप से करें।
यह आदेश 22 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित रूप से जारी किया गया।
0 Comments