ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ़ रजनीश, लखनऊ
काकोरी के खुशहालगंज स्थित पीएम श्री बेसिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का मान बढ़ा दिया। बच्चों ने विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रतिभा दिखाते हुए कई पदक अपने नाम किए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया।
खेल वर्ग में शानदार प्रदर्शन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी छाया जलवा
कुल अंकों के आधार पर काकोरी ने ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल किया। पूरे कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उज़ैर को ‘बेस्ट प्लेयर’ घोषित किया गया।
विद्यालय परिवार व काकोरी क्षेत्र के लोगों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
0 Comments