शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने आज थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान उनके साथ थाना कोतवाली, थाना सदर बाजार एवं महिला थाना की पुलिस टीमें भी मौजूद रहीं।
गश्त के दौरान एसपी ने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गश्त के दौरान एसपी ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सतर्क एवं सहयोगी बने रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक तुरंत 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
एसपी शाहजहाँपुर का यह निरीक्षण शहर में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती और जनसुरक्षा के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
0 Comments