शाहजहांपुर, 26 नवम्बर। कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (DLBC) की सितम्बर तिमाही बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले का क्रेडिट डिपॉजिट अनुपात (CD Ratio) 86.74% होने पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया, साथ ही इसे भारतीय रिज़र्व बैंक के मानकों के अनुरूप और बेहतर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित अन्य बैंकों को अपना CD Ratio सुधारने और लंबित मामलों का निस्तारण जल्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी पात्र नागरिकों के जनधन खाते खोलने, उन्हें
से जोड़ने तथा सभी खातों में KYC व नामांकन (Nomination) पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
साथ ही वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान के तहत दावा न की गई संपत्तियों (Unclaimed Deposits) को सरलता से ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने संबंधित बैंकों को सीएम युवा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) में नवम्बर माह से लंबित चल रहे लक्ष्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) में लंबित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, भारतीय रिज़र्व बैंक के LDO संदीप मिश्रा, DDM नाबार्ड प्रवेश कुमार गंगवार, परियोजना निदेशक अवधेश राम, उप कृषि निदेशक पी.के. मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक आर.आर. तिवारी, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक रवि शर्मा, तथा विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 Comments