शाहजहाँपुर, दिनांक 21 जनवरी, 2026।
जनपद में बढ़ती भीषण गर्मी एवं लू (हीटवेव) से होने वाली संभावित जनहानि की रोकथाम तथा प्रभावी प्रबंधन के उद्देश्य से सिटी हीट एक्शन प्लान के विकास, क्रियान्वयन एवं प्रभावी अनुपालन हेतु आज जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में हीटवेव प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी को समिति का अध्यक्ष तथा नगर आयुक्त को सदस्य संयोजक नामित किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आगरा, लखनऊ एवं प्रयागराज की भांति अब जनपद शाहजहाँपुर में भी सिटी हीट एक्शन प्लान तैयार किया जाना आवश्यक है, ताकि ग्रीष्म ऋतु में बढ़ते तापमान एवं लू के दुष्प्रभावों से जनसामान्य को सुरक्षित रखा जा सके तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद की भौगोलिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के अनुरूप एक ठोस, व्यवहारिक एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए तथा समिति के प्रत्येक सदस्य द्वारा अपने-अपने निर्धारित दायित्वों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में हीटवेव से बचाव की प्रमुख रणनीतियों के अंतर्गत
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे ग्रीष्म ऋतु के आगमन से पूर्व जनपद पूरी तरह से तैयार, सतर्क एवं सुरक्षित रह सके।
बैठक में नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी (वित्त), डिप्टी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डिप्टी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात, अग्निशमन अधिकारी सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments