स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिला मजिस्ट्रेट शाहजहाँपुर के निर्देशों के अनुपालन में प्रशासन ने सभी वैध शस्त्र लाइसेंस धारकों को सूचित किया है कि वे अपने जमा शस्त्रों को मुक्त कराने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि जिन लाइसेंस धारकों ने अपने शस्त्र ‘दुर्गा आर्म्स स्टोर, खुटार’ में निर्वाचन कार्य अथवा मरम्मत हेतु जमा किए थे, वे अब शस्त्र मुक्त कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कलेक्ट्रेट स्थित शस्त्र अनुभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना प्रार्थना पत्र देना होगा।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आवेदन के साथ वैध शस्त्र लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र तथा बंदूक जमा करने की रसीद अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही शस्त्रों को नियमानुसार मुक्त किया जाएगा।
0 Comments