भारत निर्वाचन आयोग की ओर से संचालित SIR-2026 अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शाहजहाँपुर के कई बीएलओ (BLO) ने 23 नवम्बर 2025 तक शत-प्रतिशत प्रगति हासिल की है। इन सभी उत्कृष्ट बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट शाहजहाँपुर द्वारा हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।
शाहजहाँपुर के बेस्ट बीएलओ (SIR-2026) की सूची —
इन सभी बीएलओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Summary Revision) के अंतर्गत घर-घर सत्यापन, नए मतदाताओं का पंजीकरण, त्रुटियों का सुधार और मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, इन सभी बीएलओ का समर्पित प्रयास लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। उनकी लगन एवं प्रतिबद्धता से जनपद में SIR-2026 अभियान को गति मिली है।
👉 शाहजहाँपुर प्रशासन ने इन सभी बीएलओ को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट सेवा देने की अपील की है।
शाहजहॉपुर
0 Comments