Breaking News

कृषि यंत्रों की ऑनलाइन बुकिंग आज रात 12 बजे तक, किसान समय रहते करें आवेदन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जनपद के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु ऑनलाइन बुकिंग की अंतिम तिथि आज दिनांक 21 जनवरी 2026 की रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित है। निर्धारित समय के बाद पोर्टल पर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।

उप कृषि निदेशक पुरूषोत्तम कुमार मिश्र ने बताया कि वर्ष 2025-26 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कृषि ड्रोन, अन्य एकल कृषि यंत्र तथा फसल अवशेष प्रबंधन (इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू) योजनाओं के अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर, फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्र एवं अन्य कृषि रक्षा उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है।

कृषक https://agridarshan.up.gov.in पोर्टल पर जाकर शासनादेश संख्या 48/2025/119/2025-559/2025 दिनांक 02.06.2025 के अनुसार अपनी पात्रता के अनुरूप आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान कॉर्नर में जाकर “यंत्र बुकिंग प्रारंभ” विकल्प चुनते हुए योजना का चयन, उपलब्धता की जांच तथा रिपोर्ट टाइप में जिला अथवा ब्लॉक का चयन कर कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं।

कृषि विभाग ने पात्र किसानों से अपील की है कि वे अंतिम समय की प्रतीक्षा न करें और समय रहते ऑनलाइन बुकिंग कर अनुदान योजना का लाभ सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments