Breaking News

“112 अभियान के तहत जीआरपी शाहजहाँपुर की बड़ी सफलता — गुमशुदा युवक सकुशल बरामद”


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

 अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, राजकीय रेलवे पुलिस उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में तथा  DIG रेलवे एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ श्री रोहित मिश्रा  के निर्देशन में गुमशुदा पुरुष/महिला/बच्चों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जीआरपी शाहजहाँपुर को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है।

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री हृषिकेश यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी शाहजहाँपुर पर पंजीकृत—

गुमशुदगी रपट संख्या 31
दिनांक 09.11.2025
गुमशुदा: माधव सिंह पुत्र रामप्रकाश
निवासी: ग्राम बुद्धपुर, थाना धानापुर, जिला चंदौली
उम्र: 26 वर्ष

उक्त गुमशुदा युवक दिनांक 28.11.2025 को अपने घर सकुशल पहुँच गया।

आज दिनांक 01.12.2025 को गुमशुदा युवक माधव सिंह अपने पिता रामप्रकाश व अन्य परिजनों के साथ थाना जीआरपी शाहजहाँपुर उपस्थित हुआ, जहाँ आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण की गईं।

गुमशुदा व्यक्ति माधव सिंह का चिकित्सीय परीक्षण (मेडिकल एग्ज़ामिनेशन) कराया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments