Breaking News

“थाना खुदागंज पुलिस द्वारा जिलाबदर अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार”


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहाँपुर

 पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर  के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना खुदागंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 01.12.2025 को थाना खुदागंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिलाबदर चल रहा अभियुक्त अखिलेश सिंह उर्फ छोटेलल्ला जनपद की सीमा में अवैध रूप से मौजूद है।
उक्त अभियुक्त, जिसके विरुद्ध माननीय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, बरेली द्वारा दिनांक 26.09.2025 से जिलाबदर आदेश प्रभावी है, न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए जनपद में सक्रिय पाया गया।

थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए म्यूना पुलिया से कमलापुर की ओर लगभग 100 मीटर आगे से समय 23:25 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से— • 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर
02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
बरामद किए गए।

अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अखिलेश सिंह उर्फ छोटेलल्ला
पुत्र – रमनपाल
निवासी – ग्राम कंधरापुर नवदिया, थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर


🔹 पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 264/2025
धारा 3/25 आयुध अधिनियमधारा 10 उ0प्र0 गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम
थाना खुदागंज, जनपद शाहजहाँपुर


🔹 बरामदगी

• 01 अदद तमंचा 12 बोर
• 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर


🔹 गिरफ्तारी का विवरण

दिनांक: 01.12.2025
समय: 23:25 बजे
स्थान: म्यूना पुलिया से कमलापुर की ओर 100 मीटर आगे


🔹 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 श्री राधेश्याम भारती
  2. का0 2799 सूरज कुमार
  3. का0 2819 विनीत कुमार
  4. का0 1962 गौरव शर्मा
  5. का0 2803 राहुल देव

🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अखिलेश सिंह उर्फ छोटेलल्ला के विरुद्ध लंबा आपराधिक इतिहास दर्ज है, जिनमें प्रमुख अभियोग—

मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
233/25 3/25 आयुध अधि0, 10 गुण्डा एक्ट खुदागंज शाहजहाँपुर
010/25 109, 351(2), 352 BNS खुदागंज शाहजहाँपुर
173/2017 307, 323, 452, 504 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर
175/18 2/3 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम खुदागंज शाहजहाँपुर
240/17 3/25 A Act खुदागंज शाहजहाँपुर
253/24 25/27, 3 आयुध अधि0, 109 BNS खुदागंज शाहजहाँपुर
301/24 115(2), 308(5), 333, 351(2)(3), 352 BNS खुदागंज शाहजहाँपुर
324/18 3/25 A Act खुदागंज शाहजहाँपुर
30/21 304-B, 498-A IPC परौर शाहजहाँपुर
89/18 386, 504, 506 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर
197/19 307, 364, 452, 506 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर
421/07 60 आबकारी अधि0 खुदागंज शाहजहाँपुर
255/05 324, 504 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर
428/08 3 UP गुण्डा एक्ट खुदागंज शाहजहाँपुर
197/09 342, 323, 506 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर
281/08 308, 506 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर
77/10 435, 504, 506 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर
221/12 25/27 Arms Act खुदागंज शाहजहाँपुर
116/17 3 UP गुण्डा एक्ट खुदागंज शाहजहाँपुर
69/12 307 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर
57/13 307, 326, 323, 504, 506 IPC खुदागंज शाहजहाँपुर


Post a Comment

0 Comments