Breaking News

शाहजहाँपुर पुलिस की नववर्ष 2026 पर साइबर सुरक्षा अपील, नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 30 दिसंबर 2025।

नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर शाहजहाँपुर पुलिस ने जनपदवासियों से साइबर सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस ने कहा कि उत्सव के दौरान ऑनलाइन गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिसका फायदा साइबर अपराधी उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में डिजिटल लेन-देन और सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी अत्यंत आवश्यक है।

शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा जारी अपील में नागरिकों को आगाह किया गया है कि वे किसी भी अनजान लिंक, क्यूआर कोड, ई-मेल अथवा सोशल मीडिया मैसेज पर क्लिक न करें। अज्ञात स्रोतों से एपीके (APK) फाइल डाउनलोड या इंस्टॉल करने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि ओटीपी, पासवर्ड, यूपीआई पिन, एटीएम अथवा बैंक कार्ड से जुड़ी कोई भी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें, चाहे सामने वाला स्वयं को बैंक, कंपनी या पुलिस कर्मी ही क्यों न बताए।

पुलिस ने यह भी कहा कि मोबाइल फोन में केवल आधिकारिक ऐप स्टोर जैसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही एप्लीकेशन इंस्टॉल करें। पुरस्कार, लोन, केवाईसी अपडेट अथवा किसी भी प्रकार के लालच वाले संदेशों से सावधान रहें। अपने मोबाइल और कंप्यूटर में अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर रखें तथा समय-समय पर सिस्टम अपडेट करते रहें।

शाहजहाँपुर पुलिस ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होती है तो वह समय गंवाए बिना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे या cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए। इसके अतिरिक्त निकटतम पुलिस थाना अथवा साइबर क्राइम सेल से भी संपर्क किया जा सकता है।

अंत में पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि नववर्ष 2026 को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण बनाने में पुलिस का सहयोग करें। सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।

Post a Comment

0 Comments