शाहजहाँपुर, 30 दिसम्बर 2025।
शाहजहाँपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत बिना नक्शा स्वीकृत कराए किए जा रहे निर्माणों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण क्षेत्र में जिन भी व्यक्तियों द्वारा बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य किया जा रहा है, उनके विरुद्ध सीलिंग सहित विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में विभिन्न निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर जांच की गई। जांच के दौरान कई निर्माण ऐसे पाए गए, जिनका मानचित्र स्वीकृत नहीं था। उक्त निर्माणकर्ताओं को नियमानुसार नोटिस जारी करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि भवन निर्माण से पूर्व विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नक्शा पास कराने की प्रक्रिया सरल एवं पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसे कोई भी नागरिक आसानी से पूरा कर सकता है। नक्शा स्वीकृति के उपरांत ही निर्माण कार्य किया जाना चाहिए, अन्यथा अवैध निर्माण मानते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए ही निर्माण कराएं, जिससे अनावश्यक कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके और शहर का नियोजित विकास सुनिश्चित हो सके।
0 Comments