Breaking News

पारा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी, अज्ञात चोरों ने 250 केवीए ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उड़ाया कीमती सामान

 

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर पतौरा के पास हनुमान मंदिर के निकट स्थित 250 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना 31 दिसंबर 2025 की रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी सुबह करीब 9:36 बजे बिजली विभाग को मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केवी उपकेंद्र एफसीआई पर तैनात एसएसओ अनिल कुमार के मोबाइल पर ग्रामीणों द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही संविदा लाइनमैन रवि कुमार को मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान सामने आया कि अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रांसफार्मर को प्लिंथ से नीचे गिराकर उसके अंदर मौजूद तेल, कॉपर तार व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया और ट्रांसफार्मर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस घटना के चलते सलेमपुर पतौरा सहित आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अनुसार इस चोरी से विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ है।

उपकेंद्र प्रभारी राजेश कुमार चौधरी द्वारा पारा थाने में लिखित सूचना देकर मामले की जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त की कमी के कारण ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की जाए और विद्युत ढांचे की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Post a Comment

0 Comments