Breaking News

शाहजहाँपुर: परिवार परामर्श केंद्र में 23 मामलों की सुनवाई, आपसी सहमति से 02 दंपतियों का कराया गया समझौता


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 23 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से 02 दंपतियों के आपसी विवाद सुलझाते हुए उन्हें सकुशल विदा किया गया।

पहला मामला:

थाना रोजा क्षेत्र के एक दंपति की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। पत्नी द्वारा शिकायत की गई थी कि पति शराब पीकर मारपीट करता है, ससुराल पक्ष के कहने पर चलता है, भरण-पोषण नहीं करता तथा उनका बेटा भी ससुराल पक्ष के पास है। उक्त विवाद को लेकर दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। केंद्र में दोनों की काउंसलिंग कराई गई, समझाइश दी गई, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने साथ रहने की आपसी सहमति जताई और समझौता कर लिया।


दूसरा मामला:

थाना रोजा क्षेत्र के ही एक अन्य दंपति की शादी लगभग 06 माह पूर्व हुई थी। पत्नी पिछले तीन माह से मायके में रह रही थी। पत्नी ने आरोप लगाया कि लव मैरिज के बाद पति का व्यवहार बदल गया और वह किसी अन्य लड़की से बातचीत करने लगा, साथ ही दूसरी शादी की धमकी भी देता था। इस कारण दोनों के बीच विवाद हो गया था। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों की बातचीत कराई गई और समझाने पर दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने का निर्णय लिया।

दोनों मामलों में सफल काउंसलिंग के उपरांत दंपतियों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी:

  • प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र – म0उ0नि0 मधु यादव
  • महिला मुख्य आरक्षी – चंद्रकांता
  • महिला आरक्षी – मोनिका सहित अन्य स्टाफ

परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण समाधान कर परिवारों को टूटने से बचाना है, जिसमें शाहजहाँपुर पुलिस निरंतर सकारात्मक भूमिका निभा रही है।



Post a Comment

0 Comments