आज दिनांक 12.12.2025 को पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श सत्र आयोजित किया गया। आज कुल 29 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई तथा 03 दम्पत्तियों को सकुशल विदा किया गया।
विवाह 02 वर्ष पूर्व हुआ था।
आवेदिका के अनुसार—
दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई और आपसी सहमति से समझौता हुआ। दम्पत्ति को सकुशल विदा किया गया।
विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ, आवेदिका 07 माह की गर्भवती।
आरोप—
परामर्श उपरान्त दोनों पक्ष साथ रहने को तैयार हुए और समझौता हुआ।
विवाह 03 वर्ष पूर्व हुआ।
आवेदिका के अनुसार—
दोनों पक्षों की वार्ता कराई गई और आपसी सहमति से समझौता कराया गया।
प्रभारी— महिला उप निरीक्षक मधु यादव
साथ में परामर्शदाता एवं महिला पुलिस कर्मी उपस्थित रहीं।
0 Comments