स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 12 दिसम्बर 2025।
शीत ऋतु में घना कोहरा सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है। दृश्यता कम होने से हादसे बढ़ जाते हैं। ऐसे में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, शाहजहाँपुर ने वाहन चालकों के लिए एक विस्तृत सुरक्षा सलाह (एडवाइजरी) जारी की है, जिसमें कोहरे में यात्रा के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों का उल्लेख किया गया है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि यथासम्भव कोहरे में वाहन चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि समय बहुमूल्य है परंतु जीवन उससे भी अधिक अनमोल है। परिवहन विभाग ने कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए निम्न सुझाव दिए—
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), शाहजहाँपुर ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जिला सूचना अधिकारी को उक्त विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने हेतु प्रेषित की गई है।
0 Comments