शाहजहाँपुर, 27 दिसंबर 2025।
शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने तहसील सदर के ग्राम जमुही और ग्राम रामपुर बरकतपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ग्राम प्रधानों के माध्यम से कुल 400 पात्र एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असुरक्षित न रहे और सभी पात्र लोगों तक समय से सरकारी सहायता पहुंचे।
कंबल वितरण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप जिलाधिकारी (सदर), तहसीलदार (सदर) सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल की सक्रिय भूमिका रही।
ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए मंत्री श्री खन्ना और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
लखनऊ
0 Comments