शाहजहाँपुर।
आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी शिकायतों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने गंभीरता से सुना।
पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की समस्या का विस्तारपूर्वक अवलोकन करते हुए उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं शिकायतों का निष्पक्ष, त्वरित एवं न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी फरियादी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जनसुनवाई के माध्यम से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और पारदर्शिता को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
लखनऊ
0 Comments