Breaking News

कर्बला तालकटोरा से चोरी हुई शबीह-ए-ज़ुल्जना की तलाश तेज, सूचना देने पर ₹50 हजार का इनाम

 

ब्यूरो रिपोर्ट: सैय्यद अलयूसुफ रिज़वी

लखनऊ के कर्बला तालकटोरा से 24 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे चोरी हुई शबीह-ए-ज़ुल्जना (अशर) की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन ने तलाश तेज कर दी है। इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसका फुटेज सार्वजनिक कर दिया गया है। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान और उनके संभावित ठिकानों की जांच की जा रही है।

प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शबीह-ए-ज़ुल्जना की सुरक्षित बरामदगी के लिए सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, विशेषकर लखनऊ से बाहर रहने वाले परिचितों तक, ताकि यदि शबीह-ए-ज़ुल्जना शहर के बाहर कहीं ले जाई गई हो तो उसका सुराग मिल सके।

प्रशासन ने घोषणा की है कि शबीह-ए-ज़ुल्जना के संबंध में पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति को ₹50,000 का इनाम दिया जाएगा। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि धार्मिक आस्था से जुड़ी इस वस्तु की चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर शबीह-ए-ज़ुल्जना को सुरक्षित उसके स्थान पर वापस लाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments