स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर | 26 दिसंबर 2025
प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन के निर्देशन में संचालित “मिशन शक्ति फेज-5.0” अभियान के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा निरंतर संवेदनशील एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन की दिशा में सराहनीय कार्रवाई की गई।
आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत थाना जलालाबाद की टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि धियरा रोड पर भट्टे से पहले एक व्यक्ति सड़क से गुजरने वाली लड़कियों एवं महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियाँ कर रहा है, जिससे महिलाएं असहज एवं शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं।
सूचना के आधार पर मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समय लगभग 14:50 बजे मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रहीश पुत्र हसरत अली उर्फ हस्सू, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम कमलापुर, थाना पचदेवरा, जनपद हरदोई बताया।
अभियुक्त को थाना लाकर उसके विरुद्ध मु०अ०सं० 612/2025, धारा 296 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत थाना जलालाबाद पुलिस एवं महिला शक्ति टीम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायी प्रयास है। जनपद पुलिस द्वारा स्पष्ट संदेश दिया गया है कि महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अशोभनीय हरकत को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लखनऊ
0 Comments