शाहजहांपुर।
जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के नेतृत्व में हनुमत धाम एवं थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना रामचन्द्र मिशन, थाना कोतवाली एवं महिला थाना की पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से धार्मिक स्थल हनुमत धाम सहित आसपास के प्रमुख मार्गों, आवागमन स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया गया। गश्त के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लेते हुए पुलिस बल को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों को निरंतर गश्त बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने, महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने तथा ड्यूटी के दौरान अनुशासन एवं शिष्ट व्यवहार बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया है।
लखनऊ
0 Comments