शाहजहांपुर।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहांपुर के तत्वावधान में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति–2016 विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन रौजा पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड, शाहजहांपुर में किया गया।
यह शिविर माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के निर्देशन में एलएडीसीएस चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्र द्वारा की गई।
शिविर में एलएडीसीएस चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्र ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति–2016 के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाना हम सभी का दायित्व है तथा अपशिष्ट का नियमानुसार उपचार एवं प्रबंधन आवश्यक है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं एवं सुविधाओं की भी जानकारी दी।
एलएडीसीएस असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि भारत सरकार द्वारा लागू किए गए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 का उद्देश्य कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाना है। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा प्रदूषण नियंत्रण में सभी की सहभागिता को आवश्यक बताया।
इस अवसर पर श्री पी.सी. कन्नौजिया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बरेली द्वारा सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बैटरी वेस्ट, ई-वेस्ट एवं अन्य अपशिष्टों के प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं श्री सैफ, नगर निगम प्रतिनिधि शाहजहांपुर ने नगर निगम द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण, सेनेटरी एवं हेजार्डस वेस्ट के उचित निस्तारण की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट श्री मनोहर कुमार ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। शिविर का संचालन श्री मोहम्मद अफजल, वरिष्ठ लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर द्वारा किया गया।
शिविर में नायब तहसीलदार सदर सुश्री निशि सिंह, पीएलवी श्री अनिल वर्मा, कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकगण उपस्थित रहे।
लखनऊ
0 Comments