दिनांक : 12 दिसम्बर 2025
शाहजहाँपुर में शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने शामिल होकर परेड की सलामी ली। परेड के दौरान एसपी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुशासन, समयपालन, एकरूपता तथा जनसंपर्क में संवेदनशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “पुलिसकर्मी का व्यवहार ही विभाग की छवि तय करता है, अतः हर परिस्थिति में प्रोफेशनल आचरण अनिवार्य है।”
परेड के बाद एसपी ने पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित आटा चक्की एवं तेल कोल्हू का उद्घाटन किया। इन सुविधाओं के शुरू होने से पुलिसकर्मियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी तथा कल्याणकारी सेवाएँ और बेहतर होंगी। उद्घाटन के समय क्षेत्राधिकारी पुवायाँ, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं आरटीसी मेजर उपस्थित रहे।
उद्घाटन के बाद एसपी ने पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण में—
• डायल–112 कंट्रोल रूम
• जी.डी. कार्यालय
• हथियारागार
• पुलिस बैरकें
• सुपर–22
का जायजा लिया गया। उन्होंने अभिलेखों की बेहतर व्यवस्था, पुलिसकर्मियों की सुविधाओं और रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देश दिए।
अर्दली रूम में एसपी ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा उनके त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण के आदेश दिए। साथ ही कर्मचारियों की समस्याएँ सुनकर उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
एसपी ने कहा—
“जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी शक्ति है। कानून-व्यवस्था के साथ-साथ संवेदनशीलता, अनुशासन और पारदर्शिता के साथ सेवा भाव से कार्य करना प्रत्येक पुलिसकर्मी का दायित्व है।”
लखनऊ
0 Comments