शाहजहाँपुर।
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस शाहजहाँपुर एवं परिक्रमा प्रेजेंट्स की संयुक्त पहल से निर्मित शॉर्ट फिल्म “लास्ट कॉल” का विमोचन पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा आज 26 दिसंबर 2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बदलते डिजिटल युग में जनजागरूकता के लिए इस प्रकार की रचनात्मक पहल अत्यंत प्रभावी सिद्ध होती हैं। शॉर्ट फिल्म लास्ट कॉल के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों एवं उनके गंभीर दुष्परिणामों को यथार्थपरक ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जिससे आम नागरिक यातायात नियमों के प्रति अधिक संवेदनशील एवं जिम्मेदार बन सकें।
फिल्म के माध्यम से “गोल्डेन ऑवर” के महत्व को रेखांकित करते हुए राहवीर योजना को भी प्रोत्साहित किया गया है। बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन ऑवर के दौरान अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को जिलाधिकारी द्वारा ₹25,000/- की नकद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शॉर्ट फिल्म के निर्देशक एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री प्रमोद प्रमिल सहित कलाकार डॉ. विकास पाण्डेय, डॉ. पुनीत मनीषी, युवराज रस्तोगी, किरण, अलकमा, पुनीत शर्मा एवं श्याम सलोने शुक्ला को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु संख्या अन्य आपदाओं की तुलना में कहीं अधिक है। यातायात नियमों की अनदेखी न केवल स्वयं की जान को खतरे में डालती है, बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा को भी प्रभावित करती है। नियमों का पालन कर हम स्वयं भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में शून्य मृत्यु (Zero Fatality) का लक्ष्य प्राप्त करना ही पुलिस का संकल्प है, जिसके लिए यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता एवं प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर जारी है। लास्ट कॉल जैसी शॉर्ट फिल्म इस दिशा में एक प्रभावी माध्यम सिद्ध होगी।
0 Comments