स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहांपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के सत्यानंद अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया।
गमगीन और आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों द्वारा मिले कथित लापरवाही के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
0 Comments